डालटनगंज के छः मुहान चौक पर चला विशेष वाहन जांच अभियान, 10 दोपहिया वाहन जप्त, 20.450 रुपये का कटा चालान |Special vehicle checking campaign on violation of traffic rules



✍️ धनंजय तिवारी 

पलामू : डालटनगंज शहर के छः मुहान चौक पर मंगलवार को यातायात नियमों के उल्लंघन पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के क्रम में बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रिपल राइडिंग कर रहे 10 दोपहिया वाहनों को जब्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया। इसके अलावा एक दोपहिया वाहन चालक को नशे की हालत में बाइक चलाते पकड़ा गया, जिसकी बाइक को भी जब्त कर चालान जिला परिवहन कार्यालय भेजा गया। सभी जब्त वाहनों से संबंधित कुल 14 दोपहिया गाड़ियों का चालान जिला परिवहन कार्यालय पलामू भेजा गया, जिन पर कुल 20,450 रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और आगे भी इस तरह के जांच अभियान शहर में नियमित रूप से चलाए जाएंगे। प्रशासन ने आम लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने