देश में बेरोजगारों चरम पर,केंद्र एवं राज्य दोनों जिम्मेवार : रूचिर | All India Youth Association


✍️ धनंजय तिवारी 

अखिल भारतीय नौजवान संघ का राज्य सम्मेलन रांची प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईपीएस अधिकारी रानेन्द्र कुमार ने किया सम्मेलन में परवेछक शंभू देवा राज्य सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित थे। सम्मेलन में अखिल भारतीय नौजवान संघ के राज्य के प्रभारी रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आज पूरे देश में बेरोजगारों चरम पर है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने एवं राज्य सरकार ने 5 लाख रोजगार देने की घोषणा किया लेकिन रोजगार के नाम पर केवल घलावा किया। सरकारी संपत्तियों को प्राइवेट कंपनियों के हाथों बेंचने का काम किया जा रहा है। नौजवानों के श्रम का सोशल कर आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाल किया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा खुलेआम आनलाइन जुआ खेलने के लिए मोबाइल के माध्यम से आंफर किया जा रहा है और देश के सेलिब्रिटी खुल्लेआम प्रचार कर रहे हैं नौजवान इससे डिप्रेशन का शिकार होकर आत्महत्या कर रहे हैं।  झारखंड में युवा नशे का शिकार हो रहे हैं।जल जंगल जमीन पर कारपोरेट घरानों का कब्जा हो रहा है राज्य में कोई उद्योग धंधा नहीं है।ऐसी परिस्थिति में अखिल भारतीय नौजवान संघ की प्रासंगिकता बढ़ गई है। झारखंड में नौजवान को गोलबंद कर एक बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जाएगा। सम्मेलन में सबिता कुमारी, अंबुज ठाकुर,पावेल कुमार, करीमन पासवान, उमेश सिंह चेरो, रितेश तिवारी, विक्रम कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने