विश्वविद्यालय में अराजकता के खिलाफ लड़ाई के लिए मजबूती के साथ खड़ा है आजसू छात्र संघ : आजसू |Reconstitution of AJSU Nilambar Pitambar University Committee


अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू ) द्वारा नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय कमिटी का विस्तार किया गया । जिसमे मुख्य रूप से विश्वविद्यालय प्रभारी हिमांशु रंजन ने सभी के नाम की घोषणा करते हुए विकाश उपाध्याय को उपाध्यक्ष , अभिषेक तिवारी को महासचिव , सौरव पाठक को सचिव ,सचिन सिंह और बीपेश पांडेय को सह सचिव , अभिषेक कुमार को मीडिया प्रभारी एवं संतोष साव , आनंद सिंह , संजीव कुमार,अर्जुन कुमार सिंह , विक्की लाल सिंह , रणजीत तिर्की ,राकेश कुमार,दिवाकर कुमार को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया । मुख्या अतिथि के तौर पर उपस्थित आजसू  नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के पूर्व विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज एवं वर्तमान प्रभारी हिमांशु रंजन ने सभी को माला पहनाकर पदभार सौपा । अभिषेक राज ने कहा की आजसू का छात्रों से अधिक से अधिक जुड़ाव बढ़े इसी उम्मीद के साथ आपलोगो को पदभार सौपा गया है ,हम उम्मीद करते है की आप सभी के नेतृत्व में आजसू नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय में नया आयाम स्थापित करेगा । हिमांशु रंजन ने भी सभी को बधाई देते हुए कहा की आप सभी के सहयोग से हम छात्रों की आवाज बनने का कार्य करेंगे को आजसू का परचम नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय में लहरायेंगे । पदभार लेते हुए उपाध्यक्ष विकाश उपाध्याय ने कहा की मै आजसू के कार्यो से प्रभावित होकर कुछ महीनो से साथ जुड़कर कार्य रहा था अब संगठन द्वारा मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौपी गयी है जिसे मई पूरी निष्ठां से निर्वहन करने का प्रयास करूँगा । सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक एक कर अपनी बाते रखते हुए संगठन एवं वरिय पदाधिकारियों को धन्यवाद दिए और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया । मौके पर बिपिन शुक्ला , मनीष ,अंकित तिवारी, कौशल राज, मुकेश , प्रवीण आदि दर्जनों छात्र उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने