Palamu: कोयल नदी में स्नान करने के दौरान डूबा युवक का शव 24 घंटा बाद स्वत: पानी में छताया, एनडी आर एफ की टीम आने से पूर्व मिला शव, पुलिस ने राहत की सांस ली, शव को अपने कब्जे में कर अंत परीक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा

Dhananjay Tiwari
By -
0

पलामू।
मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमचुल्हा शिव मंदिर के समीप कोयल नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबा युवक का शव 24 घंटा बाद स्वत: पानी में तैरते देखा गया। स्थानीय गोता खोरों ने शनिवार को लगातार छ घंटे तक खोज बिन के दौरान शव नहीं मिल सका था। इसके बाद हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो ने एनडी आर एफ की टीम को बुलाया था। एनडी आर एफ की टीम को दो बजे दिन तक मोहम्मद गंज कोयल नदी तट पर पहुंचने की सुचना दी। किंतु टीम पहुंचने के पूर्व ही शव रविवार को लगभग एक बजे पानी में तैरता देखा गया। युवक बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला अंतर्गत नबीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा मुख्य बाजार क्षेत्र का 25 वर्षीय सोनू तिवारी के रूप में पहचान हुई है। सोनू कपड़ा फेरी का काम करता था। कोयल नदी में स्नान करने गया था। जब काफी देर तक बाहर नही निकला तो साथ दो और रिश्तेदार उसके साथ थे। सोनू को खोजने में हल्ला मचाया, तो मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना मोहम्मदगंज थाना को तत्काल दिया था।सुचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने ए एस आई सुबीर किस्कू सदल बल घटना स्थल भेजा। मोहम्मद गंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थस्नीय गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन कराने का अथक प्रयास किया। लगातार छ घंटा खोजने के बाद भी शव नहीं मिल सका था। जो रविवार को स्वत: पानी से उपर तैरता देखा गया। इस घटना की सुचना के बाद परिजन भी मोहम्मद गंज पहुंच गए हैं। शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई है। थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)