Extended Helping Hand: प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

Dhananjay Tiwari
By -
0

✍️धनंजय तिवारी

प्रतिनिधि, पलामू : गौरव हॉस्पिटल के संचालक गौरव कुमार सड़क दुर्घटना में कुछ दिन पहले बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
तथा उन्हें इलाज हेतु राँची मेदांता हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था।
जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनीष तिवारी को लगी उन्होंने बिना देर किए अपने ही संस्थान में एसोसिएशन की एक आपात बैठक बुलाई तथा बैठक में ये फैसला लिया गया कि अस्पताल एसोसिएशन हर हाल में गौरव की मदद केरेगा जिस पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने एक सुर में तन मन और धन से गौरव की मदद करने का फैसला किया। हॉस्पिटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने राशि जुटाने की जिम्मेदारी कार्यकारिणी सदस्य इस्लाम जी, बृजेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह जी को दी जिन्होंने सभी सदस्यों से संपर्क कर राशि की व्यवस्था की जिसके उपरांत अध्यक्ष मनीष तिवारी जी ने आज दिनाँक:- 04/06/24 संध्या 7 बजे गौरव कुमार जी आवास पे जाकर उनके पिता को एक लाख का चेक सौपा ओर उन्हें ये विश्वास भी दिलाया कि इलाज के दौरान किसी भी तरह की परेशानी आने पे वो तत्काल प्राइवेट अस्पताल एसोसिएशन से संपर्क करे। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव मनीष सिंह, कोशाध्यक्ष आनंद सिंह, इस्लाम, अंशु हॉस्पिटल तथा प्राइवेट अस्पताल एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)