Train Special Checking Campaign: लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में चलाई गई विशेष चेकिंग अभियान, 234 बेटिकट यात्री धराये

Dhananjay Tiwari
By -
0


✍️धनंजय तिवारी

डालटनगंज से नगर उटारी के बीच चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

डालटनगंज। रेलवे धनबाद रेलखंड के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन से नगर उटारी के बीच लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू तवी, शक्तिपूँज, पलामू एक्सप्रेस गाड़ीयों में अतिविशेष टिकट चेकिंग चलाया गया। सीआईटी बीएम पांडेय के नेतृत्व में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान में 234 बेटिकट यात्रियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से राजस्व 1 लाख 90 हजार 585 रुपये बतौर जुर्माना  वसूला गया। सीआईटी श्री पांडेय ने बताया कि  विशेष चेकिंग अभियान के सभी ऊर्जावान साथियों के अथक प्रयास से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लोग जागरूक भी हो रहे है। ज्यादातर यात्री टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है। आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर शनिवार की रातभर लंबी दूरी के विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में गहनता से जांच की गई । जिसमें  इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी । विशेष चेकिंग अभियान में टीटीई बी गांगुली, कुमार अजय, दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार दुबे, एबी तिर्की, शशिकांत, बैकुंठ यादव, पीके नाथ के अलावे आरपीएफ के कई जवान शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)