✍️मोहम्मद शमीम,उंटारी रोड
प्रतिनिधि, पलामू : उंटारी रोड प्रखंड के गांधी हाई स्कूल के मैदान में पहुंचे राजद सु्प्रीमो तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में लोगो से वोट करने का किया अपील भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव,पूर्व मंत्री दलाल भुइयां, बलदेव भैया, राजद जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ,JMM जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह , कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ,राजद प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पप्पू सिंह उर्फ़ धीरेंद्र सिंह उंटारी रोड कांग्रेस 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह , उंटारी रोड कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू सिंह , समेत , INDIA महागठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ता और हजारों हजार की संख्या में लोग मौजूद थे, तेजस्वी यादव ने कहा की हमारी सरकार बनी तो देश में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, महिलाओं को आठ हजार रूपए महीना दिया जाएगा, गैस सिलेंडर का दाम कम किया जाएगा तेजस्वी यादव ने कहा कि आज विरोधियों पर मुकदमा किया जा रहा है हेमंत सोरेन अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा गया उन्होंने कहा कि मुकदमों से डर नहीं लगता है जब लालू जी नहीं डरे तो लालू जी का लइका क्यों डरेगा जेल से किसको डर है हमारे तो भगवान ही जेल में जन्म लिए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को उंटारी रोड प्रखंड में संबोधित करने के लिए कंधे का सहारे मंच पर लया गया अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि डॉक्टर ने बैठकर भाषण देना है इस लिए बैठकर भाषण दे रहे हैं।