Palamu: अंतर जिला स्तरीय तीरंदाजी सेमिनार में भाग लेने के लिए रवाना हुए संत मरियम स्कूल के विद्यार्थी


प्रतिनिधि, पलामू :
हजारीबाग तीरंदाजी संघ के द्वारा दो दिवसीय तीरंदाजी सेमिनार का आयोजन दिनांक 25 मई से 26 मई तक हजारीबाग खेल स्टेडियम में किया गया है । जिसमें पलामू से 15 खिलाड़ियों का चयन पलामू तीरंदाजी संघ के द्वारा जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा आयोजित कर के किया गया।  जिसमे संत मरियम स्कूल के अंकित शर्मा, विशाल कुमार, रोहित कुमार, प्रीतम राज , सूरज चौधरी, अंश राज , सौरव कुमार अभिषेक कुमार सिंह, हिमाशु कुमार यादव, अभय सिंह का चयन किया गया। यह सभी खिलाड़ियों  संत मरियम स्कूल शारीरिक शिक्षक सुमित बर्मन के साथ 24 मई  वाराणसी एक्सप्रेस से रवाना हुए। मौके पर सुमित बर्मन ने बताया की आगामी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके इस वजह से हजारीबाग तीरंदाजी संघ के द्वारा अंतर जिला स्तरीय तीरंदाजी सेमिनार का आयोजन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने