Disabled people took out voter awareness rally: डालटनगंज छः मुहान से समाहरणालय परिसर तक दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली




प्रतिनिधि, पलामू : स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत रविवार को दिव्यांगों के संगठन की ओर से शहर के छः मुहान से समाहरणालय परिसर तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न दिव्यांगजन शामिल हुए। रैली को छःमुहान से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल सभी दिव्यांगों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न नारों को बुलंद किया और लोगों से 13 मई को मतदान करने की अपील की इस दौरान आम लोगों के बीच स्वीप पम्पलेट का भी वितरण किया गया।रैली के पश्चात समाहरणालय परिसर में जिला समाज कल्यान पदाधिकारी सेवाराम साहू ने सभी को मतदान हेतु शपथ दिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने