palamu politics: विश्रामपुर के सिर्फ 8 गांवों का सर्वे खतियान फाइनल करवाकर पर्चा वितरण कराना क्षेत्रीय भाजपा विधायक की अव्वल दर्जे की स्वार्थ लोलुपता,वन भूमि घोटाले की सी०बी०आई० जांच हो : शत्रुघ्न कुमार शत्रु


झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि सबका साथ,सबका विकास व सबका विश्वास करने का दावा करनेवाली भारतीय जनता पार्टी के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक  श्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी जी ने सबका साथ लेकर विधायक/मंत्री बनने के बाद सिर्फ अपना विकास व जनता का विश्वास तोड़ने का कार्य किया है,जो अतिशय निंदनीय है।
            प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार पर दबाव डालकर मा०चनद्रवंशी जी ने विश्रामपुर  प्रखण्ड के अपने विश्वविद्यालय से सम्बन्धित शिक्षा संस्थानों से जुड़े 8 गांवों(पंचघरा कला,पंचघरा खूर्द, नावाडीह कला, नावाडीह खूर्द, छिपादोहर कला, छिपादोहर खूर्द,कोशियार कला व कोशियार खूर्द) में सर्वे खतियान फाइनल करवाकर पर्चा का वितरण कराया है।क्या आदरणीय श्री चन्द्रवंशी जी यह बताने का कष्ट करेंगे कि विश्रामपुर प्रखण्ड के बाकी बचे अन्य गांवों समेत विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्य प्रखण्डों में क्यों फाइनल सर्वे कराने में उनकी रुचि समाप्त हो गई है?क्या 8 गांवों के अलावा बाकी गांवों में उन्हें वोट नहीं मिला है?
           प्रेस को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि विश्रामपुर के 8 गांव व पड़वा के निजी कम्पनियों के कोल क्षेत्र  के अलावा पलामू के बाकी बचे गांवों में फाइनल सर्वे का कार्य  क्यों लटकाया जा रहा है? क्या जिला प्रशासन भाजपा विधायक व निजी कम्पनियों का गुलाम बन चुका है?क्यों पलामू में एन०एच०75 व एन०एच०98 के प्रभावित रैयतों को रसीद ऑनलाइन के नाम पर भयाक्रांत कर आर्थिक दोहन किया जा रहा है?
           प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा है कि भाजपा के चाल, चरित्र व चिंतन का शिकार होकर  मा० विधायक श्री चन्द्रवंशी जी अब शिक्षा माफिया व भूमि माफिया बन चुके हैं।हम उनके द्वारा उनके निजी विश्वविद्यालय कैम्पस में ब्लात तरीके से अधिग्रहित किए गए वन विभाग की जमीनों पर कब्जा व स्थानीय लोगों के शिकायत की सी०बी०आई० जांच की मांग करते हैं।
            वार्ता के अंत में उन्होंने कहा है कि पलामू संसदीय क्षेत्र के बाहरी भाजपा प्रत्याशी श्री बी०डी०राम की तरह श्री चन्द्रवंशी जी ने भी अपना विकास कर सबका विश्वास तोड़ने का कार्य किया है हम पूरे विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की महान जनता से भाजपा को धूल चटाने की अपील करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने