प्रतिनिधि, पलामू : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ चौक से विवेक कुमार चौधरी नामक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी हथियार बेचने का करता है काम और किसी अन्य से हथियार बेचने के लिए उसे बुलाया था । पुलिस ने आरोपी विवेक चौधरी के पास से एक देशी रिवाल्वर, दो सिंगल शॉट देशी कट्टा और मोबाइल फोन बरामद किया है । हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार और छतरपुर थाना प्रभारी नौशाद आलम की संयुक्त कारवाई में विवेक चौधरी की गिरफ़्तारी हुई है । एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है ।
Tags
पलामू