कांग्रेसी मंत्री के कार्यों को गिनाने में जुट गये हैं भाजपा नेता-सह-प्रथम मेयर एवं चैंबर अध्यक्ष
पलामू, प्रतिनिधि : झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक तिवारी ने कांग्रेसी मंत्री द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को भाजपा नेता द्वारा क्रेडिट लिए जाने का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने क्रेडिट लेने की होड़ पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा है कि माननीय मंत्री, वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग,झारखंड सरकार के माननीय मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर कांग्रेस पार्टी से माननीय मंत्री हैं। माननीय मंत्री द्वारा पूरे राज्य सहित पलामू में विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन पलामू के मेदिनीनगर शहरी क्षेत्रों में इनके द्वारा किए कार्यो को मेदिनीनगर की प्रथम मेयर अरूणा शंकर तथा उनके पति व पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री आनंद शंकर द्वारा क्रेडिट लेने की होड़ चल रही है। काम माननीय मंत्री एवं राज्य सरकार की सकारात्मक सोच का परिणाम है और इसका क्रेडिट लेकर प्रथम मेयर एवं उनके पति द्वारा प्रकाशित, प्रचारित/ प्रसारित कराकर जनता मीडिया में ऐनकेन प्रकारेण समाचार गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। माननीय मंत्री के हर कार्य के संबंध में इस कदर ब्यानबाजी किया जा रहा है मानो प्रथम मेयर एवं उनके पति माननीय मंत्री के आप्त सचिव एवं प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहें हों। अब खास महल लीज दर कम होने की बात को ही लें...माननीय मंत्री द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। इससे रआमलोग व लीज धारकों को राहत मिलेगी। लेकिन पूर्व मेयर एवं उनके पति द्वारा भोले-भाले जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रथम मेयर अपने कार्यकाल को तो ठीक नहीं कर पाई, अब दूसरों के कार्यों में क्रेडिट ले रहीं है। वे अपने कार्यकाल में चाहतीं तो मेदिनीनगर शहर का चहुंमुखी विकास हो सकता था, लेकिन अपेक्षित विकास नहीं हुआ। अब उर्जावान माननीय मुख्यमंत्री के सोच व वित्त मंत्री के नेतृत्व से मेदिनीनगर का विकास हो रहा है। यहां के लिए योजनाएं बन रही है। अब इसमें क्रेडिट लेने की होड़ मची है। इन्हीं सब को लेकर प्रथम मेयर व चैंबर अध्यक्ष द्वारा कार्यों को लेकर अपनी बातें कह रहे हैं। दीपक तिवारी ने कहा कि मेयर के कार्यकाल व उनके कार्यों को जनता पूरी तरह जान-समझ गये हैं। इसका परिणाम आने वाले नगर निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा। चुनाव में मेदिनीनगर की जनता उन्हें नकारने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि यहां की जनता अब नहीं छले जाएंगे। वे जागरूक हैं और आने वाले निकाय चुनाव में प्रत्याशी बदलकर एक मिशाल कायम करेंगे। दीपक तिवारी ने कहा कि सरकार एवं माननीय मंत्री के कार्यों को अपने क्रेडिट लेने की कोशिश नहीं करें पूर्व मेयर व उनके पति।
दीपक तिवारी ने कहा कि सरकार व माननीय मंत्री जी के प्रयास से शाहपुर, चैनपुर-सेमरा रोड का पुर्ननिर्माण कार्य हो या फिर पुल-पुलिया का निर्माण, शहर की सौंदर्यीकरण की बात हो या फिर अन्य विकासात्मक कार्य। सभी कार्यों को लेकर सरकार व सरकार के माननीय मंत्री प्रयत्नशील हैं। एक कदम आगे बढ़कर कार्य कर रहे हैं। सरकार व माननीय मंत्री जी के इन कार्यों को दूसरे दलों के नेता क्रेडिट लेकर जनता को गुमराह व दिग्भ्रमित करना छोड़ दें और वे अपने गिरेबान में झांकने की कोशिश करें कि जब राज्य की सत्ता उनके या उनके दलों के पास थी, तो कैसे काम किया करते थे। जनता की भला नहीं चाहने वाले लोग आज क्रेडिट लेकर आम जनता को दिगभ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
Tags
पलामू