खुरा कला पिकेट प्रभारी के पिटाई से घायल व्यक्ति को सुरक्षा दे जिला प्रशासन : रूचिर तिवारी | MMCH Sadar Hospital was inspected


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने एम एम सीएचसी सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसमें कई प्रकार की कमियां देखने को मिला वही अस्पताल परिसर में खुरा कला पिकेट प्रभारी की पिटाई के बाद घायल लगन चौधरी से मुलाकात किया और पाया कि खुदा कल के क्रिकेट प्रभारी 4:00 बजे सुबह में बिना कोई कारण के एक केस को सुलह करने के लिए दबाव बनाने के लिए उठाकर ले गए और उसके साथ बेरहमी से 50सो लाठी से पिटाई किया गया जिससे वह घायल हो गया और चलने से भी असमर्थ है वही घायल लगन चौधरी, ग्राम -चोढासा , थाना - चैनपुर की पत्नी ने जब ₹5000 विकेट प्रभारी को दिया तब उन्होंने उसे पीटना बंद किया पालामू जिला के अंदर पुलिस के द्वारा लगातार आम जनता पर दमन चक्र चला करके पिटाई किया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण खुरा कला पिकेट प्रभारी के द्वारा किया गया पूरे परिवार के सदस्य डरे एवं सहमे हुए हैं। ऐसे मामले पर पलामू के आरक्षी अधीक्षक अभिलंब कार्रवाई कर पिकेट प्रभारी को बर्खास्त करें पिकेट प्रभारी का काम आम जनता के बीच शांति बहाल करना है ना कि आम जनता  के साथ अमानवीय व्यवहार कर पिटाई करना। वहीं अस्पताल परिसर में सीटी स्कैन मशीन भी खराब है और जिस विभाग में डॉक्टर बैठकर इलाज करते हैं वहां के बाथरूम की स्थिति जर्जर है ऐ सी भी खराब है। अस्पताल परीसर में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, सोनू अहमद, नसीम राइन सहित कई लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने