पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को एमडीए/आईडीए 2025 के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि फाइलेरिया विलोपन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला के सभी प्रखंडों के जनसमुदाय(0 से 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों,गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों) को छोड़कर डीइसी एल्बेंडाजॉल और आइमरमेक्टिन की एक खुराक 10 से 25 अगस्त तक खिलायी जायेगी।बैठक में जन जागरूकता अभियान और अन्य विभागों के सहयोग को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जागरुकता अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया।उन्होंने इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,वार्ड कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दवा खिलाये जाने की व्यवस्था करने पर बल दिया।अभियान की जानकारी लोगों तक पहुंचे इसे लेकर स्थानीय स्तर पर,गांव स्तर पर,पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है।उन्होंने जिलेवासियों से इस कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके स्वयं को फाइलेरिया से सुरक्षित एवं पलामू को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की।बैठक में पीपीटी के जरिये विभिन्न विभागों को उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,सहायक समाहर्ता,सिविल सर्जन,एमडीए के नोडल पदाधिकारी,शिक्षा,समाज कल्याण, पंचायती राज,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी,विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अभियंता समेत अन्य उपस्थित रहे।
Tags
पलामू