अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू अमर रहें, झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें |Hul Day was celebrated at JMM District Office Palamu


पलामू जिला कार्यालय डाल्टनगंज में हूल दिवस मनाया गया, इस की कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद सिन्हा जी ने किया हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और अन्य वीर शहीदों तथा वीरांगनाओं के संघर्ष और शहादत को शत-शत नमन। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा जी ने झारखंड की इतिहास की चर्चा करते हुए कहा आजादी की लड़ाई से पहले संथाल में हूल विद्रोह के हमारे वीरों ने अंग्रेजी हुकूमत और महाजनों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ तथा जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए आदिवासी अस्मिता की मशाल जलाई थी। हमारे वीर पुरुखों की यही सीख हमें हमेशा न्याय और स्वाभिमान के लिए प्रेरित करती रहेंगी।

अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू अमर रहें!
झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें!
जय झारखण्ड!

इस कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य संजीव तिवारी , सन्नु सिद्दीकी,सुशीला मिश्रा,वरिष्ठ नेता सुनील तिवारी, सचिव रंजन चंद्रवंशी, रमेश सिंह,अनुराग सिंह,देवानंद भारद्वाज, राकेश सिन्हा,संतोष मिश्रा दीपू चौरसिया,अशफर रब्बानी, अविनाश देव ,अखलेश कुमार सिंह,शाहनवाज उर्फ बबलू,विशाल सिन्हा, अल्ताफ राइन,रंजीत सिंह,मन्नत बग्गा,नन्हे खान,अरविंद चौधरी ,बबलू चौधरी,कौशल किशोर, सैयद फैजल,कौशल कुमार सिंह,कांति चंद्रवंशी,राजिया नियाजिया,मंजू  देवी, ,रंजन चंद्रवंशी,धीरेंद्र उरांव,उपस्थित हुए.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने