संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चे अब 'एलेन कोटा' के शिक्षकों से करेंगे पढ़ाई | St. Mariam residential school


पलामू: संत मरियम आवासीय विद्यालय ने एशिया के नंबर एक शैक्षणिक संस्थान एलेन के साथ जुड़कर एक नई पहल शुरू की है। पलामू के लिए यह गर्व की बात है कि अब यहां के बच्चों को उच्च स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली, कोटा जैसे बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने दी। उन्होंने बताया कि एलेन कोटा की शिक्षा पद्धति से आवासीय विद्यालय के छठी से आठवीं तक के छात्रों को विशेष कक्षाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जहां एलेन की टीम ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाएगी। बच्चे शुरुआत से ही विषय को गहराई से समझ पाएंगे और उच्च स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी में लग जाएंगे, ताकि बड़े होकर वे डॉक्टर, इंजीनियर जैसे श्रेष्ठ पदों पर आसीन होने के अपने सपने को साकार कर सकें।

मौके पर एलेन डिजिटल के जोनल मैनेजर विजयानंद मिश्रा ने बताया कि एलेन डिजिटल क्लास के माध्यम से देश भर के विभिन्न स्कूलों से जुड़कर बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा दे रही है। खुशी की बात है कि संत मरियम आवासीय विद्यालय ने एलेन की टीम को अपने विद्यालय में आमंत्रित किया, जो सराहनीय है। इस विद्यालय प्रबंधन का बच्चों से लगाव और शिक्षा के प्रति समर्पण साफ़ जाहिर होता है, निश्चित रूप से यह विद्यालय बच्चों के सपनों को उड़ान देगा। उक्त मौके पर प्राचार्य कुमार आदर्श, समन्वयक प्रवीण दुबे, रिजवाना परवीन, रोशन राज समेत कई अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने