पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 18 को, प्रशासनिक तैयारी पूरी, CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा | polytechnic entrance competitive exam


पलामू के 9 परीक्षा केन्द्रों पर 4546 परीक्षार्थी लेंगे भाग

परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या गजेट्स ले जाने की मनाही

परीक्षा को लेकर एसडीओ ने जारी की निषेधाज्ञा

उपायुक्त के निदेश पर नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन 18 मई 2025 (रविवार) को होगा। पलामू जिले में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 4,546 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 10ः30 बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न तक परीक्षा संचालित होगी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वहीं परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थित दर्ज की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या गजेट्स यथा मोबाईल, कैलकुलेटर, डिजिटल डायरी, पेजर, लॉग टेबल, स्मार्ट वॉच इत्यादि का प्रयोग वर्जित रहेंगे। कोई परीक्षार्थी इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या गजेट्स का प्रयोग नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर इसे ले जाने की मनाही है। परीक्षा को लेकर पलामू जिला प्रशासन सजग है। प्रशासनिक तैयारी पूर्ण की कर ली गई है। परीक्षा केन्द्रों पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों के लिए स्ट्रैटिक दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता-सह-गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने परीक्षा को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने का निदेश दिया है। उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर नोडल पदाधिकारी-सह-डी.आर.डी.ए. निदेशक रतन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता-सह- गश्ती दण्डाधिकारी के साथ बैठक हुई। बैठक में परीक्षा को कदाचाररहित, कदाचारमुक्त, सफलता एवं सुगमतापूर्वक संचालन कराने का निदेश दिया गया। 

नोडल पदाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त कर्मियों को निषक्षता एवं नियमबद्धता के साथ कार्य करने तथा परीक्षा संचालन संबंधी विभिन्न निदेशों एवं नियमों का समुचित पालन करने का निदेश दिया। 

इन परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा

पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पलामू में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्र मेदिनीनगर के शहरी क्षेत्रों में अवस्थित हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय(जिला स्कूल), विमला पाण्डेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल, बैरिया, एम.के.डी.ए.भी. पब्लिक स्कूल, चियांकी, आर.के. गिरिवर प्लस टू उच्च विद्यालय, ब्राइट लैण्ड स्कूल, बाईपास रोड, एलिट पब्लिक बी.एड. कॉलेज, चियांकी, बी.सी.सी. मिशन बालिका उच्च विद्यालय, आबादगंज वाई.एस.एन.एम. कॉलेज एवं आर.के. ब्राह्मण प्लस टू उच्च विद्यालय शामिल हैं। 

परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा घोषित

पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के आयोजन को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा घोषित किया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163  के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में परीक्षा की तिथि को परीक्षा के दौरान बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत निषेधाज्ञा घोषित की है। यह निषेधाज्ञा परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित तिथि को ही लागू होगा। 

निषेधाज्ञा घोषित होने से परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि के अंदर कोई भी व्यक्ति घातक हथियार लाठी (बूढ़ा एवं अपंग) को छोड़कर भाला, गड़ासा, छूरा, अग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेगा। वहीं दाह-संस्कार, धार्मिक एवं शादी-विवाह के जुलूस को छोड़कर पांच अथवा पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ मजमा बनाकर नहीं चलेगा। कोई भी संस्था/व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित होगा। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/वीक्षक/परीक्षार्थी/पुलिस बल को छोड़कर कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में नहीं जायेगा। कोई भी व्यक्ति का अनावश्यक प्रवेश वर्जित रहेगा या चिट-पुर्जा, प्रश्नपत्र वितरित नहीं करेगा। परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि के अंदर सभी फोटो स्टेट (फोटो कॉपी) के दुकान में परीक्षा संबंधी कोई भी अनुचित कार्य नहीं होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने