पलामू डीएसओ राशन घोटाले की जननी : झारखण्ड क्रांति मंच |Strict action should be taken against the culprits


झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु,मंच के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के केन्द्रीय अध्यक्ष एड०धीरेन्द्र कुमार गुप्ता, केन्द्रीय सदस्य कृष्णा बैठा एवं मंच के केन्द्रीय सदस्य सह पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम ने आज मेदिनीनगर के कचहरी प्रांगण में संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पलामू में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मिलने वाला राशन योजना पलामू डीएसओ श्रीमती प्रीति किस्कू एवं आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों की मिलीभगत से भीषण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है,जिसकी उच्चस्तरीय जांच विभागीय मंत्री माननीय श्री इरफान अंसारी जी को करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

         जारी बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के नेताओ ने कहा है कि नावाबाजार व पंडवा प्रखण्ड में पांच महीने का राशन गायब होने के अलावा पिछले अक्टूबर माह का राशन भी कालाबाजारी की भेंट चढ़ गया है,जिसका लीपापोती का महती प्रयास जारी है।

           संयुक्त प्रेस बयान में जेकेएम नेताओ ने उपायुक्त पलामू द्वारा अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड सरेंडर करने के निर्णय को देर से उठाया गया सही कदम करार दिया है।अगर पूर्व से ही जिला प्रशासन पंचायत,प्रखण्ड व जिला जिलास्तर पर निगरानी व सतर्कता समितियों की बैठक कर अयोग्य लाभुकों समेत राशन उठाव व वितरण की निगरानी करवाता तो जिले के विभिन्न प्रखण्डों में राशन घोटाले पर विराम अवश्य लगता, लेकिन दुख की बात है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद भी राशन घोटाले की जननी डीएसओ पलामू शव श्रीमती प्रीति किस्कू ने भ्रष्ट डीलरों व एमओ को बचाने में पूरी ताकत झोंक दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने