बिना डोभा निर्माण के ही 37536 रूपये कर ली गई अवैध निकासी,लाभुक को जानकारी नहीं |Government ambitious MNREGA scheme


✍️धनंजय तिवारी

मनातू के रंगेया पंचायत में शिक्षक भी करते हैं मनरेगा योजना में ठीकेदारी

पलामू। जिले के मनातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रंगेया पंचायत में मनरेगा योजना के तहत लूट खसोट की शिकायतें लगातार मिलते रहती है।सरकार के महत्त्वकांक्षी मनरेगा योजना के तहत ग्राम गढ़गांव में लाभुक मुनिया देवी के खेत में 80/80 के डोभा स्वीकृत की गई थी।जिसका वर्क कोड 3202254 हैं।डोभा निर्माण कार्य का स्वीकृत सत्र 2022-23 में की गई थी।


आपको बता दें की डोभा निर्माण का कार्य बिना कराए ही शिक्षक और ठीकेदार जोगेंद्र यादव के द्वारा मजदूर रीता देवी, हरेराम यादव,सरयू यादव, इंद्रवती देवी,लीला देवी, सोमरी देवी, राजेश कुमार,अब्दुल अंसारी, सहजाद अंसारी,नरायण यादव,ज्ञानती देवी,जगदेव यादव,अनीता देवी,सहित अन्य मजदूरों का फर्जी हाजरी बना कर 37536 रूपये निकासी कर लिया।लाभुक मुनिया देवी ने बताया की पैसा का निकासी कितना हुआ हैं मुझे कुछ जानकारी नहीं हैं।और डोभा में काम भी नहीं हुआ हैं।जोगेंद्र यादव गुरु जी हैं ओ खरीगदाग स्कूल में पढ़ाते हैं उनके द्वारा ही बोला गया था की आपका डोभा हुआ हैं और उन्ही के द्वारा काम करने के लिए बोला गया था।लेकिन बिना डोभा निर्माण के ही शिक्षक के द्वारा 37536 रूपये का निकासी कर लिया गया।इस मामले में जब शिक्षक जोगेंद्र यादव से सम्पर्क की गई तो उन्होंने कहा की सारा आरोप गलत है और बेबुनियाद हैं मेरे पास खुद टाइम नई रहता है तो हम काम कैसे करवाएंगे।


इस मामले में जब मनातू प्रखंड के बिपिओ रणधीर कुमार से संपर्क की गई तो उन्होंने कहा की जेई और एई को भेजकर पहले जांच करवाएंगे और जाँच के बाद ही करवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने