17 नवंबर 2024 को भारत विकास परिषद दक्षिण झारखंड प्रांत (पूर्वी रीजन) रांची द्वारा ' भारत को जानो ' राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2024 डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बरियातू में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डाल्टनगंज के छात्रों ने दोनों वर्गों ( वरिष्ठ वर्ग एवं कनिष्ठ वर्ग ) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में शशांक पाठक सुपुत्र श्री कृष्ण मुरारी पाठक नवम ई तथा प्रसन्ना पानिग्रही सुपुत्र श्री प्रद्युम्न पानिग्रही नवम ई तथा कनिष्ठ वर्ग में यशस्वी उमंग सुपुत्र श्री देवेंद्र नाथ तिवारी अष्टम अ तथा मोइनुद्दीन खान पुत्र मरहूम मोहम्मद ताजुद्दीन खान अष्टम ब के छात्रों ने भाग लिया ।
19 नवंबर 2024 को विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में छात्रों को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज डॉक्टर जी .एन. खान ने ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात छात्रों को उद्बोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र आधुनिक विषयों एवं तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विरासत के बारे में भी उच्च कोटि का ज्ञान रखते हैं। ' भारत को जानो ' प्रतियोगिता भारत की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक , आध्यात्मिक, तकनीकी ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता थी । इसमें पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करना गौरव का विषय है। मैं सभी छात्रों को हर तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्देश देता हूं।विद्यालय हर प्रकार से आपकी सहायता हेतु तत्पर है। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को तथा उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य महोदय ने भारत विकास परिषद का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास भारत के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, साहित्यिक एवं तकनीकी विकास में सहायक होगा । यह छात्रों के अंदर नैतिक विकास में भी सहायक होगा। इस प्रतियोगिता के आयोजक भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र तिवारी, महासचिव श्री अरुण कुमार मिश्रा , संगठन सचिव श्री गोविंद प्रसाद सिंह, वित्त सचिव श्री गोपाल जी ठाकुर थे। छात्रों के साथ विद्यालय के कला शिक्षक श्री त्रिदिब मंडल रांची गए थे।
Tags
पलामू