पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने मंगलवार को गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने विधानसभा वार मतगणना केंद्र का अवलोकन किया।इसी क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था समेत अन्य विषयों पर जरूरी निर्देश दिये।उन्होंने मतगणना कर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था पर विशेष बल देने की बात कही।उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश का हर हाल में पालन करने के निर्देश दिये।उन्होंने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को मतगणना हॉल में समुचित लाइटिंग व पर्याप्त बैरेकेडिंग कराने की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी टेबल पर सभी आवश्यक सामग्री मौजूद रहे,यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी अवलोकन किया।इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे पांकी की निर्वाची पदाधिकारी प्रीति किस्कु व उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।
Tags
पलामू