पाटन थाना प्रभारी को अभिलंब बर्खास्त करें आरक्षी अधीक्षक : रूचिर तिवारी |Communist Party of India Palamu


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने आरक्षी अधीक्षक पलामू से पाटन थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग किया उन्होंने कहा कि पाटन थाना प्रभारी का शुरू से ढुलमुल रवाया रहा है वह गरीब एवं आम नागरिक के पक्ष में काम ना करके केवल बड़े पैसेवाले एवं प्रभावशाली लोगों के पक्ष में काम करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण कल की घटना देखने को मिला जिसमें दलित महिला को सरेआम रोड पर पुरुष के द्वारा पिटाई किया जा रहा है और थाना प्रभारी मुक्त दर्शक बनकर देख रहे थे ऐसा ही एक मामला पाटन थाना कांड संख्या 97/2024 का है जिसमें मोटरसाइकिल चोरी एवं मारपीट करने का झूठा मुकदमा बहुत पहले दर्ज किया गया और जिस व्यक्ति का मोटरसाइकिल चोरी नहीं हुआ उसकी पत्नी रुखसार खातून जब पलामू आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देने गई कि मेरे पति का मोटरसाइकिल चोरी का झूठा मुकदमा मेरे ऊपर ही मेरे ससुर के द्वारा दर्ज कर दिया गया है तब दो दिन बाद पाटन थाना प्रभारी ने उस मोटरसाइकिल को रुखसार खातून के सिक्के कला ग्राम से उठाकर थाना ले गया और बाद में उसके पति को भी उठा कर ले गया बाद में बहुत दबाव के बाद छोड़ा गया अभी भी मोटरसाइकिल पाटन थाना में ही रखा गया है। ऐसी स्थिति में यह देखने को आ रहा हैं कि पाटन थाना प्रभारी कानून से ऊपर अपने आप को समझते हैं जिस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है पलामू आरक्षी अधीक्षक अभिलंब पाटन थाना प्रभारी को बर्खास्त करें और उनकी इस क्रियाकलाप का जांच करावे सही पाए जाने पर उस पर मुकदमा भी दर्ज करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने