भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डाल्टनगंज के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने आरक्षी अधीक्षक पलामू से पाटन थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग किया उन्होंने कहा कि पाटन थाना प्रभारी का शुरू से ढुलमुल रवाया रहा है वह गरीब एवं आम नागरिक के पक्ष में काम ना करके केवल बड़े पैसेवाले एवं प्रभावशाली लोगों के पक्ष में काम करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण कल की घटना देखने को मिला जिसमें दलित महिला को सरेआम रोड पर पुरुष के द्वारा पिटाई किया जा रहा है और थाना प्रभारी मुक्त दर्शक बनकर देख रहे थे ऐसा ही एक मामला पाटन थाना कांड संख्या 97/2024 का है जिसमें मोटरसाइकिल चोरी एवं मारपीट करने का झूठा मुकदमा बहुत पहले दर्ज किया गया और जिस व्यक्ति का मोटरसाइकिल चोरी नहीं हुआ उसकी पत्नी रुखसार खातून जब पलामू आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देने गई कि मेरे पति का मोटरसाइकिल चोरी का झूठा मुकदमा मेरे ऊपर ही मेरे ससुर के द्वारा दर्ज कर दिया गया है तब दो दिन बाद पाटन थाना प्रभारी ने उस मोटरसाइकिल को रुखसार खातून के सिक्के कला ग्राम से उठाकर थाना ले गया और बाद में उसके पति को भी उठा कर ले गया बाद में बहुत दबाव के बाद छोड़ा गया अभी भी मोटरसाइकिल पाटन थाना में ही रखा गया है। ऐसी स्थिति में यह देखने को आ रहा हैं कि पाटन थाना प्रभारी कानून से ऊपर अपने आप को समझते हैं जिस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है पलामू आरक्षी अधीक्षक अभिलंब पाटन थाना प्रभारी को बर्खास्त करें और उनकी इस क्रियाकलाप का जांच करावे सही पाए जाने पर उस पर मुकदमा भी दर्ज करें।
Tags
पलामू