पलामू जिले में अबुआ आवास योजना से सभी योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन गंभीर हैं.इसी को लेकर वे लगातार अबुआ आवास योजना के प्रगति की समीक्षा कर रहें है।इसके अलावे उन्होंने उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद को भी व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कहीं भी इस योजना में किसी भी स्तर से शिथिलता न बरती जाये.उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी के नेतृत्व में आवास सेक्शन के पदाधिकारी व कर्मी देर रात व अवकाश के दिन भी कार्य कर रहें हैं ताकि योग्य लाभुकों को आवास से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.इसके बावजूद कई प्रखंड समन्वयकों द्वारा अबुआ आवास के क्रियान्वन में शिथिलता बरती जा रही है।इन सभी कर्मियों के विरुद्ध उपायुक्त ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है ।
पीएम आवास योजना के तीन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की संविदा समाप्त,सतबरवा के कंप्यूटर ऑपरेटर की भी संविदा रद्द
अबुआ आवास योजना के क्रियान्वयन में लगातार शिथिलता बरतने को लेकर सोमवार को उपायुक्त श्री रंजन ने हैदरनगर, हुसैनाबाद व नवाबज़ार के आवास योजना के प्रखंड समन्वयक व सतबरवा के लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर की संविदा समाप्त कर दी है.संविदा समाप्त करने से पूर्व सभी कर्मियों से कई बार योजना के क्रियान्वन में लापरवाही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण किया गया था इसके साथ ही कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने की स्थिति में संविदा समाप्त करने की अंतिम चेतावनी भी दी गयी थी।इसके बावजूद इनके द्वारा कार्यों में प्रगति नहीं किया गया जिसके फल स्वरुप सभी की संविदा समाप्त कर दी गयी ।
Tags
पलामू