स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पक्षपात रहित मतदान करायें सुनिश्चित : विशेष प्रेक्षक |Assembly Election Palamu


निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक श्री योगेंद्र त्रिपाठी एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक श्री मनमोहन सिंह आज पलामू पहुंचे। दोनों विशेष प्रेक्षकों ने प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, लातेहार एवं गढ़वा के सभी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विधानसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। तीनों जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा के दौरान प्रेक्षकों ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पक्षपात रहित मतदान करने का निदेश दिया। 

विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव को लेकर मतदान पूर्व पूरी तैयारी कर लें और कमियों को तत्काल दूर करते हुए अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पक्षपात रहित मतदान आवश्यक है। चुनाव आयोग के निदेशों का पालन करते सभी बिंदुओं पर बारीकी से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के साथ-साथ मतदान केंद्र तक उन्हें लाने के लिए परिवहन सुविधा की पूर्व मैपिंग करने का निदेश दिया। साथ ही मतदान कर्मियों को विभिन्न परिवहन सुविधाओं के साथ-साथ मतदान केंद्र के सभी स्थान एवं निर्धारित समय तक पहुंचाना सुनिश्चित कराने से मतदान प्रतिशत की कमियों को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कड़ी निगरानी रखते हुए अफवाहों पर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दें। 

विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान त्योहार का भी माहौल है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने से स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण  मतदान संपन्न कराने में सहूलियत होगी। 

प्रेषकों ने मतदान के समय एवं मतदान केन्द्रों के बदलाव को लेकर मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक करने का निदेश दिया। उन्होंने अंतराज्यीय एवं अंतर्जिला चेक पोस्ट की निगरानी बढ़ाते हुए जब्ती संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। वहीं सोशल मीडिया पर प्रसारित एवं प्रकाशित हो रहे न्यूज़, आपत्तिजनक खबरें, फेक न्यूज़ पर प्रभावी कार्रवाई करने, व्हाट्सएप ग्रुप की पोस्ट को नियमित निगरानी रखते हुए आपत्तिजनक या दूसरों को आघात पहुंचाने वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने, क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया। प्रेक्षकदव्य ने अन्य कई बिंदुओं की भी समीक्षा की और आवश्यक निदेश दिये।

बैठक के प्रारंभ में पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशन मुंडा ने प्रेक्षकों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया। साथ ही पलामू प्रमंडल के विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर की गई तैयारियों की जानकारी दी। वहीं पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्रेक्षकों को अवगत कराया।  पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने जिले के विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव की अबतक की तैयारियों का डेटाबेस प्रस्तुत करते हुए तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। 

बैठक में विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र त्रिपाठी, विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह के अलावा तीनों जिले में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, झारखंड के अवर निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) सुनील कुमार सिंह,  पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बाल किशुन मुंडा, पुलिस महानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक वाईएस रमेश, पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, गढ़वा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, लातेहार के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त जावेद हुसैन, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने