जनता करे बदलाव तभी डालटेनगंज का होगा विकास : रूचिर तिवारी |assembly election nomination- cpi palamu


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कर राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर तिवारी ने आज डाल्टनगंज विधानसभा से विधायक के रूप में अपना नामांकन हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मांदर के ताप पर थिरकते हुए नामांकन दाखिल किया। इससे पहले हजारों कार्यकर्ताओं सहित युवा बिजनेसमैन मनीष दुबे ने उनका फूल माला पहनकर स्वागत किया। मौके पर नामांकन से पहले विधायक उम्मीदवार रुचिर तिवारी ने जनसभा को संबोधित होते करते हुए कहा कि पलामू के विकास गरीब मजदूर किसान दलित आदिवासियों और मिडिल क्लास के विकास के लिए मैं डाल्टनगंज विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं लेकिन ठीक इसके विपरीत जो भी भाजपा और कांग्रेस एवं अन्य व्यक्ति विधायक के उम्मीदवारी भर रहे हैं वह सिर्फ अपना विकास चाह रहे हैं और आज तक ऐसे जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना ही विकास किया है तभी तो उनका दिन दोगुना रात चौगुन संपत्ति बढ़ रहा है लेकिन डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के वासियो का कोई विकास नहीं हुआ आज भी युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं ऐसी स्थिति में मैं आम अवाम से यह अपील करता हूं कि युवा छात्र नौजवान किसान मजदूर दलित आदिवासियों एवं मिडिल क्लास के लोगों को बदलाव के इस बेयार में साथ दे। एवं धोखेबाज भ्रष्ट व्यक्ति को सबक सिखाएं। नामांकन रैली में सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा से किसान मजदूर छात्र नौजवानों के हितों के रक्षा के लड़ाई के लिए लड़ते आई है आप सभी रुचिर कुमार तिवारी का साथ दें एवं डाल्टनगंज विधानसभा की तकदीर को बदलें।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने