हर्ष ने हलुवाई समाज समेत पलामू जिला का नाम रौशन किया है : प्रदेश अध्यक्ष |Pandit Deendayal Upadhyay Nagar Bhavan


वैश्य हलवाई संघ ने एमटेक में 62वां रैंक लाने पर हर्ष की माता को किया सम्मानित

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में आयोजित अखिल घारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई संघ ने बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती सह पूजनोत्सव कार्यक्रम में हर्ष कुमार की माता सबीता गुप्ता को सम्मानित किया । हर्ष ने एमटेक में 62वां रैंक लाकर हलुवाई समाज समेत पलामू जिला का नाम रौशन किया है। मौके पर हलवाई संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह स्वाधीनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता, स्वाधीनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्र•ाात बाबू, महामंत्री लाली प्रसाद ने संयुक्त रूप् से यह सम्मान हर्ष की माता सबीता गुप्ता को देकर समाज में उदाहरण पेश किया है। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुंदन गुप्ता ने कहा कि हलवाई समाज से हर्ष बेहतर प्रदर्शन कर पूरे हुलवाई समाज का मान सम्मान बढ़ाया है। कहा कि हलुवाई समाज के लोग निरंतर हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें। हर्ष की माता सबीता गुप्ता ने कहा कि हर्ष के पिता के नहीं रहने के बावजूद चाचा के मदद से एमटेक में सफलता प्राप्त कर उंचे मुकाम तक पहुंचा है। सम्मान पाकर सबीता गुप्ता •ाावुक हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने