पीपरा पुलिस के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों व चौक चौराहों पर चिपकाया गया पोस्टर |Palamu Police


पलामू जिला के पीपरा थाना प्रभारी श्री विमल कुमार के नेतृत्व में आगामी 10 सितंबर को झारखंड राज्य संपूर्ण पू जिलों में एक साथ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किये  जाने के अवसर पर लोगो को जगरूप किया।  उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के तहत नागरिकों को उनके नजदीकी शिकायत केंद्र पर जाकर अपनी समस्याओं को दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। 
*पीपरा पुलिस का सक्रिय प्रचार* इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पीपरा पुलिस ने जोर-शोर से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। वहीं पीपरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों और अन्य प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाए । ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकें।वहीं पीपरा पुलिस पोस्टरों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया । वहीं लोगों से अपील किए की अपने नजदीकी शिकायत केंद्र पर पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराएं। इस पहल के तहत विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा, और उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। पीपरा पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार और नागरिकों के बीच संवाद बेहतर होगा और जन समस्याओं का समाधान भी तेजी से किया जाएग। पीपरा पुलिस का यह कदम नागरिक सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है, जो राज्य के विकास और सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा।  इस मौके पर पीपरा थाना प्रभारी श्री विमल कुमार अपने दल बल के साथ लोगों को जागरूप करने व पोस्टर चिपकाने के कार्य किए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने