उपायुत्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में डीएफओ,एसडीओ व अनुमंडल पदाधिकारी सभागार से जुड़े जबकि थाना प्रभारी व सीओ वर्चुअल मोड से जुड़े।बैठक में उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी थाना और अंचल में की गयी करवाई की समीक्षा की,जिन थाना क्षेत्र में अवैध खनन से जुड़े कोई करवाई नहीं की पा गयी उस थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी के विरूद्ध कारवाई करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।उपायुक्त ने सभी पत्थर खदानों की नापी करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया।जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि एक माह मे 119 वाहनो को जप्त कर लगभग 86 लाख का फाइन वसूली के साथ साथ 100 से अधिक लोगो पर मुक़दमा दर्ज किया गया है।उनके द्वारा बताया सभी पथर खदानों का नापी करके 67 लाख से अधिक राशी की वसूली की गई है।उपायुक्त द्वारा खदानो का DGPS Survey करने का निर्देश दिया गया जिसमे जिला खनन पदाधिकारी सुनिल कुमार द्वारा बताया कि 27 पट्टो का DGPS SURVEY करा लिया गया है। उपायुक्त ने सभी टास्क फोर्स के सदस्यो को अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के कड़े निर्देश दिये है साथ ही जिले के सभी कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर खनिजो के स्रोत की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।
Tags
पलामू