मातृत्व संघ ने आज अपने कार्य का पहला आगाज छेड़ दिया है आज मातृत्व संघ की अध्यक्ष शर्मिला वर्मा, सचिव फरहा नाज़, मीडिया प्रभारी रूपा सिंह और पूजा रत्नाकर (मातृत्व संगठन की फाउंडर) ने पलामू डीसी और एस पी से मिलकर सहमति पत्र आज प्राप्त कर लिया है। यह पलामू,मेदिनीनगर की सभी जरूरतमंदों लड़कियों और महिलाएं के लिए सौभाग्य की बात है कि अब वे निडर होकर सुरक्षित रहें क्योंकि मातृत्व संगठन सक्रिय हैं और इस पर काम करेगा हैं बिना किसी देरी के बस सभी लड़कियों और महिलाओं को ध्यान रखना होगा कि वो बिना कायरता दिखाये अपना फैसला खुद लें।
यह हमारा सहायता नंबर है, जब आप वास्तविक संकट में हों तो अवश्य कॉल करें। @9431554777@7992409645
Tags
पलामू