पलामू जिले में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से ही जिले के विभिन्न पंचायतो में शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।इसी क्रम में कार्यक्रम की अपार सफलता व जिले में पंचायतों की संख्या अधिक होने के कारण,इस कार्यक्रम को विस्तारित करते हुए 24 सितंबर तक संचालित किया जाएगा।इसके अलावे एक तिथि को प्रखंड मुख्यालय में भी लगाया जायेगा शिविर।23 सितंबर 2024 को विश्रामपुर,चैनपुर,छत्तरपुर,हैदरनगर,हरिहरगंज,हुसैनाबाद,मनातू,मेदिनीनगर, मोहम्मदगंज,नौडीहाबाजार प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा।इसी तरह 24 सितंबर कोनवाबाजार,नीलांबर-पीतांबरपुर,पाण्डु,पड़वा,पाटन,पांकी,पीपरा,रामगढ़,सतबरवा,तरहसी व उंटारी रोड के प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
पंचायतों में इस दिन यहां लगेगा शिविर:-
दिनांक 18 सितंबर को विश्रामपुर के घासीदाग,20 को गुरहाकला,व 23 को केतातकला पंचायत में शिविर लगाया जाएगा।इसी तरह 19 सितंबर को चैनपुर के नेउरा में,छतरपुर के कालापहाड़ में, 20 सितंबर को बगैया में 21 सितंबर को चेराई पंचायत भवन में शिविर लगाया जाएगा।वहीं 19 को हरीहरगंज के कुल्हैया में,18 को हुसैनाबाद के बड़ेपुर ग्राम,19 को बेलविगहा में,21 सितंबर को बेनिकला में शिविर लगाया जाएगा।मनातू में 19 को रांगेया व 21 को चक में शिविर लगाया जायेगा।सदर मेदिनीनगर में 19 को सरजा व 21 सितंबर को कौड़िया में,मोहम्मदगंज में 18 सितंबर को पंसा,20 को गोड़ाडीह ग्राम में शिविर लगाया जायेगा।नौडीहा बाजार के नामूदाग में 19 सितंबर को वहीं नवाटाँड़ में 21 सितंबर को शिविर लगाया जायेगा।वहीं नवाबज़ार के सोहदाग में 21 को,नीलांबर-पीतांबरपुर में 19 को कोटखास,21 सितंबर को जुरू,पाण्डु के रतनाग में 19 सितंबर,पड़वा में 18 सितंबर को मझिगांव,20 को पतरा,21 सितंबर को छेछौरी पंचायत में शिविर लगाया जाएगा।इसी तरह पांकी में 19 को रतनपुर,20 को ताल,21 सितंबर को कोनवाई में शिविर लगाया जाएगा।18 सितंबर को पाटन के केल्हार में,19 को सेमरी में,व 20 को सगुना में शिविर लगाया जायेगा।19 सितंबर को पीपरा के सरैया व 21 सितंबर को बभंडी में शिविर लगाया जाएगा।इसी तरह रामगढ़ के चोरहट में 20 को,नवाडीह में 21 सितंबर को शिविर लगाया जायेगा।वहीं 19 सितंबर को सतबरवा के घुटुवा में तो 21 सितंबर को रबदा पंचायत में शिविर लगाया जाएगा।
Tags
पलामू