पलामू को दुर्घटनाविहीन करने में लगातार प्रयासरत है वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट : शर्मिला | road safety aware




✍️ धनंजय तिवारी 

पलामू प्रमंडल की एकमात्र सामाजिक संस्था है वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट जो लगातार जनहित में कार्य कर रही है कि पलामूं में सड़क दुर्घटनाएं ना के बराबर हों।इसके मद्देनजर यह टीम हमेशा विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करती है ।साथ ही यह टीम तमाम बच्चों से यह अपील करती है कि आप अपने अभिभावकों को इसके लिए अवश्य जागरूक करें।आज का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान स्टेशन रोड स्थित रोटरी स्कूल में आयोजित था।इस अवसर पर बोलते हुए संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि हमारी टीम वरदान लगातार प्रयासरत है कि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हों।तमाम सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए मोटिवेट करें।अगर एक भी व्यक्ति हमारी बातों पर अमल करके दुर्घटना से बच जाता है तो यही हमारे इस अभियान की सफलता है।ट्रैफिक इंचार्ज शमाल अहमद सर ने बच्चों को सड़क पर सुरक्षा नियमों को तोड़ने पर दंड के प्रावधान की बातें बताईं और कहा कि हमारा उद्देश्य आपको फाइन करना नहीं है लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर हम इसके लिए बाध्य हो जाते हैं।मयूरेश द्विवेदी ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए इससे होने वाले नुकसान की बात कही।पंकज लोचन ने कहा कि स्कूल आने जाने समय भी तमाम सुरक्षा नियमों का पालन आपके लिए बेहद जरूरी है।विवेक वर्मा ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी न चलाने की बात कही।लक्ष्य श्रेष्ठ ने राइडिंग गियर को स्कूल यूनिफॉर्म की तरह जरूरी बताया और कहा कि अपने सिर को चोट लगने से हमेशा बचाएं ।बस में भी इस बात का ध्यान रखें।तमाम वक्ताओं के स्पीच के बाद स्नेहा ओझा ने बच्चों से सड़क सुरक्षा से जुड़े इंटरेस्टिंग सवाल पूछे और सही जवाब देने वालों को टीम की ओर से कॉपी ,पेन इनाम स्वरूप दिए। अंत में खुश्बू वर्मा ने वहां उपस्थित तमाम लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ दिलाई। इसके पश्चात राष्ट्रगान से इस कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्र प्रकाश ओझा ,शिक्षिका निमिषा प्रिया, श्रेया सिंह, शशांक सर ,प्राचार्या रूपाली मैम और  स्कूल के डायरेक्टर श्री अनुग्रह नारायण शर्मा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने