भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने सदर ब्लाक के लहलहे पंचायत अंतर्गत ग्राम लहलहे, किशनपुर, सिंदुरिया, पोखराहा गांव में जनसंपर्क अभियान का लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुआ जहां नौजवान युवा साथी राहुल दुबे प्रिंस तिवारी सहित 50 सो युवाओं ने डाल्टनगंज के भाभी विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी का स्वागत किया वहीं जिला सचिव तिवारी ने इन तीनों ग्रामीण क्षेत्रों बुजुर्गों एवं माता से मिलकर आशीर्वाद लिया साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान और पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने आम जनता के टैक्स के पैसा से वेतन लेकर अपना पेट्रोल पंप मेडिकल कॉलेज,स्कूल ,मॉल आदि खोलने का काम किया एवं आम जनता को बेरोजगारी का 10 जानने के लिए छोड़ दिया आज डाल्टनगंज विधानसभा के लाखों नौजवान बेरोजगारी का 10 झेल रहे हैं अभी तक पलामू जिला में एक भी उद्योग धंधा एवं फैक्ट्री नहीं लगा यहां के नौजवान पंजाब और हरियाणा 10 हजार की नौकरी करने के लिए पलायन को विवश है वही न 75 में हो रहे निर्माण कार्य से ग्रामीणों का खेत एवं घर डूब रहा है मुआवजा का राशि भी बिना जांच किए बिचौलिया को दिया जा रहा है लेकिन इस और वर्तमान सरकार और भाजपा के विधायक एवं नेता का कोई ध्यान नहीं है अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो आम जनता को साथ लेकर के न 75 को भी जाम किया जाएगा। मौके पर सदर प्रखंड सचिव उमेश सिंह चेरों ने कहा कि डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने केवल आदिवासी समाज का वोट लिया लेकिन विकास का कोई काम नहीं किया। जनसंपर्क में सोनू अहमद, नसीम राइन, आर्यन पांडे, रितेश पांडे, अभय तिवारी इंद्रजीत प्रजापति प्रवीण तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Tags
पलामू