अलौकिक शक्तियों को दर्शाना ही जादू है : अविनाश देव |Disneyland and the magician Shankar Samrat


पलामू।
श्रावण एक पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में डालटेनगंज नदी किनारे डिज्नीलैंड और जादूगर शंकर सम्राट का शो बरसों से चला आ रहा है। पूरे प्रमंडल के अलग-अलग हिस्से से लोग आकर अपने परिवार के साथ समय बीताकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं।
इसी कड़ी में कल जादूगर शंकर सम्राट के शो का उद्घाटन किया गया। विधायक आलोक चौरसिया, संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, दुर्गा जौहरी, ट्विंकल गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 
मौके पर अविनाश देव ने कहा की विभिन्न तकनीकों की सहायता से अलौकिक शक्तियों को प्रदर्शित करना ही जादू है। देखते ही देखते नजर के सामने अलग-अलग क्रियाकलाप में फेर बदल संभव होता है। निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रम से सामूहिक रूप से लोग अपने आप को बौद्धिक और मानसिक रूप से मजबूत करते है। इस लोकप्रिय कार्यक्रम का लोग बड़े बेसब्री से इंतजार करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने