पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर सोमवार को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूरामनाग ने छतरपुर तथा नौडिहा बाजार क्षेत्र में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत किये जा रहे हाउस सर्वे का भौतिक सत्यापन किया।इस दौरान उन्होंने बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर समीक्षा भी की।बैठक में उन्होंने छुटे हुए योग्य व्यक्तियों का का नाम मतदाता सूची मे जोड़ने एवं सुधार योग्य प्रविष्टियों का अविलंब सुधार करने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया।उन्होंने फॉर्म 6, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित बीएलओ सुपरवाइजर को दिया।इसके साथ ही अब्सेंट,शिफ्टेड व डेड मतदाताओं की सूची तैयार करने पर भी बल दिया।मौके पर छतरपुर व नौडिहा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे।
Tags
पलामू