पंचायत भवन में शिफ्ट प्रज्ञा केंद्र संचालक का एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न |CSC operators received training


पलामू।
पंचायत राज विभाग झारखंड सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में डिजिटल पंचायत परियोजना से जुड़े सीएससी संचालकों को मिला प्रशिक्षण: न्यू समाहरणालय भवन ब्लॉक A, उपरी तल्ला सभाकक्ष, मेदिनीनगर में डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत कार्यरत सीएससी संचालकों के ऑनलाइन उन्मुखीकरण हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त पलामू, शब्बीर अहमद एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी पलामू, विनय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। पंचायत स्तर पर आम जनों को सभी प्रकार की सरकारी सेवा प्रदान कराने एवं उनका निष्पादन पंचायत स्तर पर ही करने हेतु डिजिटल पंचायत परियोजना अंतर्गत प्रशिक्षण का विशेष आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिजिटल पंचायत परियोजना से जुड़े सीएससी संचालकों को सीएसी द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर अंजर अहमद, जिला प्रबंधक नागेंद्र कुमार, एवं अरविंद कुमार तथा डीपीएम पंचायती राज प्रकाश झा द्वारा प्रशिक्षण सात सत्रों में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रदान किया गया। पंचायत राज विभाग के द्वारा पंचायत भवन में VLEs के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सरकारी सेवा G2C Service एवं गैर सरकारी सेवा B2C सर्विस की जानकारी के साथ स्टेट टीम से आए मास्टर ट्रेनर द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को पंचायत अंतर्गत मनरेगा की गतिविधियों एवं उसके पोर्टल पर एंट्री की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही पंचायत विकास सूचकांक के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा एवं उसमें पंचायती राज से जुड़े सीएससी संचालकों की भूमिका से उन्हें अवगत कराया गया एवं ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि के विभिन्न चरणों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मनरेगा संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सीएससी के जिला प्रबंधक सीएससी पलामू अरविंद कुमार एवं नागेंद्र कुमार के द्वारा गवर्नमेंट टू सिटीजन सेवाओं एवं अन्य सेवाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें पैन कार्ड की सेवा,पासपोर्ट की सेवा बिजली एवं अन्य यूटिलिटी बिल भुगतान, डाक मित्र पोर्टल, एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन, ई स्टाम्प सेवा, आइटीआर फाइलिंग, इलेक्शन कमीशन सेवा, जीवन प्रमाण पत्र, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नेशनल पेंशन स्कीम,टेली लाॅ, डीजि पे,आई आर सी टी सी अन्तर्गत रेलवे टिकट बस टिकट, डीजीपे और हवाई जहाज के टिकट बुकिंग, ग्रामीण ई स्टोर सेवा, पी एम विश्वकर्मा, पी एम किसान, सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना श्रमाधन पोर्टल पर श्रमिकों का निबंधन, फसल राहत योजना, सुखाड़ राहत योजना एवं गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस से संबंधित विविध सेवाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मौके पर सभी पंचायत शिफ्टेड प्रज्ञा संचालक एवं डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज डिजिटल पंचायत प्रोजेक्ट पलामू बिरेन्द्र सिंह, सौरभ दूबे, प्रेम कुमार सिंह, इरफान अंसारी उपस्थित हुए। अंत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी पलामू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने