अवैध खनन,परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी, हरिहरगंज इलाके में 7 वाहन जब्त |Action continues against illegal mining operations in Palamu


पलामू।
उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले में अवैध खनन कार्यों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है।इसी क्रम में सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी ने खान निरिक्षक शुभम कुमार व हरेंद्र कुमार गुप्ता को हरिहरगंज इलाके में निरीक्षण हेतु भेजा जहां इनके द्वारा ओवरलोड कुल 7 वाहनों को जब्त किया गया है।इन वाहनों द्वारा छत्तीसगढ़ के परिवहन चालान के आधार पर खनिज का परिवहन किया जा रहा था जो कि संदेहास्पद है।यह जांच के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगा कि चालान अवैध है या नहीं।ज्ञातव्य है कि उपायुक्त ने जिले में सभी पदाधिकारियों को खनिजों के अवैध खनन परिवहन,एवं भंडारण पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर निर्देशित किया था।खबर लिखे जाने के तक कार्रवाई जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने