Patients should get facilities: सदर अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधा मिलनी चाहिए : झामुमो

Dhananjay Tiwari
By -
0


पलामू।
झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा अपनी पुत्री इलाज कराने के क्रम में सदर अस्पताल गए थे, जहां की व्यवस्था देख उन्हें काफी निराशा हुई। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तीन डाक्टरों की बैठने की व्यवस्था है, परंतु वहां सिर्फ एस.ओ.डी और पी.ओ.डी मौजूद थे परंतु जूनियर रेजिडेंस मौके पर उपस्थित नहीं थे, इन पर जांच कर कार्यवाइ करने की मांग श्री सिन्हा ने की है। अन्य मरीजों से उन्होंने हाल चाल भी लिया। उसी क्रम में मरीज काफी हताश और निराश नजर आए। मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं से उन्हें अवगत कराया और अस्पताल प्रबंधन की शिकायत भी की। श्री सिन्हा ने तुरंत उपायुक्त और अस्पताल अधीक्षक से बात दूरभाष पर बात की और मरीजों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। मरीजों की शिकायत कुछ वार्ड की साफ सफाई और पानी को ले कर सबसे ज्यादा है। पानी को समस्या को टैंकर से दूर किया जाएगा, आज से टैंकर की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही दो दिनों में नई बोरिंग कर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। साफ सफाई भी अस्पताल में शुरू की जा चुकी है। मरीजों ने बताया अस्पताल में सांसद मद से लगाया गया आर-ओ प्लांट भी बेकार पड़ा है। अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने कहा "स्वास्थ्य के मामले में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। झारखंड की सरकार मरीजों के इलाज के साथ साथ दवा की भी व्यवस्था कर रही है। झारखंड सरकार द्वारा सभी सुविधा अस्पताल प्रबंधन को प्रदान की गई है। परंतु गर्मी के दिनों में पानी उपलब्ध नहीं होना बहुत ही दुखद है। मैंने उपायुक्त और अस्पताल अधीक्षक से बात की है जल्द से जल्द सभी सुविधा बहाल की जाएगी। साथ ही झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल फिर से अस्पताल आ कर जांच करेगी। अगर मरीजों को सुविधा नहीं मिलती है तो इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी और स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से की जाएगी। झामुमो की सरकार मरीजों को सभी सुविधा देती है लेकिन प्रबंधन उसे मरीजों तक पहुंचाने में नाकाम है, इससे सरकार की बदनामी होती है और ये झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करने वाली।"

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)