✍️धनंजय तिवारी
रांची लोकसभा प्रत्याशी सह रांची जिले के जाने-माने समाजसेवी निपु सिंह ने हटिया विधानसभा के कटहल मोड़ चौक में तूफानी दौरा किया इसी क्रम में उन्होंने विद्यानगर, गंगानगर, करम चौक, मधुकम, रुका डैम, हरमू चौक, सदाबाहार चौक, पूंदाग, नेवरी विकास, आईटीआई और कटहल मोड़ सहित कई जगहों पर दौरा किया और सहारा इंडिया के निवेशकों से आशीर्वाद मांगा और क्रमांक संख्या छह पर तरबूज छाप पर वोट देने का आग्रह किया और निवेशकों से कहा कि आप लोग सड़क पर उतरे हम आपके साथ हैं नहीं तो पैसा मिलना मुश्किल है।
इस दौरान उन्होंने रांची लोकसभा के बारे में कहा कि लगभग पैंतीस साल से रांची लोकसभा का विकास नहीं हुआ है मुझे पांच साल मौका दे मैं पैंतीस साल का काम पांच साल में करूंगा वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्री जेल जा रहे हैं यह झारखंड राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है ।
वहीं इस प्रचार के मौके पर हरमु का युवा समाजसेवी सह राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी का हटिया लोकसभा प्रभारी प्रेम कुमार ने तूफानी दौरा करते हुए सभी जगह प्रचार किया और सहारा इंडिया को पैसा दिलवाने के लिए जनता को एक मंच पर आने का अग्रह किया।