Palamu: सतौवा में बन रहे उच्चस्तरीय पुल के निर्माण में भारी अनियमितता : संग्राम सिंह

Dhananjay Tiwari
By -
0


पलामू। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से मिली शिकायत पर निर्माण हो रहे पुल का जायजा लेने पहुंचे तो पता चला की पुल का एक स्लैब दिनाक 20/05/24 को ढलाई हुआ है जबकि ढलाई के समय कोई विभागीय अभियंता भी मौजूद नही थे। और संवेदक के द्वारा ढलाई किया जा चुका, दिनांक 24/05/24 को स्लैब का साइड का सेंट्रिंग खोल दिया गया। जब स्थल पर गए तो पाया कि पूरी तरह से सेंटरिंग सिर्फ 4/5 दिनों मे खोल दिया गया है, पूछने पर साईट इंचार्ज भी कोई नही था मिस्त्री बुधन ने बताया कि हमलोग 3/4 दिन मे ही सेंट्रिंग खोल देते हैं यहां तो 4/5 दिन मे खुला गया है, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अभियंता कैसा मेटेरियल और सीमेंट से पुल के स्लैब का निमार्ण करा रहे है कि 4/5दिन में सेंट्रिंग खोल दिया गया है ये भीसन गर्मी में न क्यूरिंग देखा गया और न प्रकालन के अनुसार कार्य हो रहा है ऐसी परिस्थिति में संरचना में किसी तरह का त्रुटि पाया गया तो जिमेवार कौन है। ऐसे ही संवेदक के घटिया निर्माण से निर्माणा धीन संरचना जीर्णसीर्ण हो जाता है जो संरचना स्लैब प्रकालन के अनुरुप ढलाई नही किया गया है और न सेंट्रिंग रखा गया है उसे तोड़कर पुनः से निर्माण कराए, अन्यथा विभागीय मंत्री और सचिव को लिखित शिकायत 04 जून के बाद दी जाएगी।
ग्रामीणों के शिकायत है की उच्चस्तरीय पुल का निर्माण घटिया मेटेरियल से निर्माण किया जा रहा है जो कार्य हित और जनहित में बहुत गलत है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)