Palamu: मतदान के पश्चात हुई स्क्रूटनी,पीठासीन पदाधिकारी के डायरी,प्रपत्र 17 ए एवं अन्य दस्तावेजों की हुई जांच, स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत 59.99 प्रतिशत से बढ़कर 61.27 प्रतिशत


पलामू लोकसभा के लिये सोमवार को मतदान संपन्न होने के पश्चात मंगलवार को जी.एल.ए कॉलेज परिसर में पलामू लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक रेम्या मोहन,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पलामू शशि रंजन,गढ़वा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर समेत विभिन्न विधानसभा के ए.आर.ओ व पलामू लोकसभा के विभिन्न प्रत्याशियों की मौजूदगी में पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी,प्रपत्र 17 ए एवं अन्य दस्तावेजों की संवीक्षा की गयी।
संवीक्षा के बाद पलामू लोकसभा का मतदान प्रतिशत 59.99 प्रतिशत से बढ़कर 61.27 प्रतिशत हो गयाविदित हो कि मतदान प्रक्रिया के उपरांत भी पारदर्शिता रहे,इसी उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह संवीक्षा का कार्य किया जाता है।

इधर, संवीक्षा के पश्चात गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया वहीं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है।यहां दो स्तरीय सुरक्षा के तहत स्ट्रांग रूम की आंतरिक सुरक्षा में सी.ए.पी.एफ के बलों को लगाया है इसी तरह बाहरी परिधि में जिला सशस्त्र बल के जवान तैनात रहेंगे।सभी तैनाती चौबीसों घंटों के लिये मतगणना की समाप्ति तक रहेगी।इसके अतिरिक्त अलग-अलग पाली में दंडाधिकारी की भी तैनाती की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने