Aadivasi Jharkhandi: आदिवासी नायक झारखंडी आवाम के अरमान हेमंत दा से मिले : अविनाश देव

Dhananjay Tiwari
By -
0


प्रतिनिधि, पलामू : विदित हो दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के भाई राजाराम सोरेन जी के आज श्राद्धकर्म था जिसमे उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचे जहां पूर्व सी एम हेमंत दा पैरोल पर जेल से आए और अपने महान आंदोलनकारी चाचा जी के श्रद्धकर्म में शामिल हुए। आज पूर्व सी एम हेमंत दा से मिले और कुशल छेम् जाने। दिवंगत राजाराम सोरेन जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किए और हेमंत दा को अंगवस्त्र मिठाई देकर स्वागत किए। मामूली आरोप में सलाखों के पीछे कैद से जब हेमंत दा घर आए मानो झारखंडी अरमानों का जन शैलाब उमड़ गया। इस क्षण को शब्दो में ब्यक्त नहीं कर सकते है। मेरे लिए यह भावुक क्षण रहा। कैदखाने की ओर जब पुनर्वापसी किए सिपाही लेकर चला जाते जाते  हाथ जोड़ कर जनता को अभिवादन किए सब का दिल फफक गया। आज मेरा नायक जल जंगल जमीन लूट दामन के खिलाफ आदिवासियत स्मिता के लिए जेल में है। हम सभी को ऐसे दमनकारी लोगों को वोट से चोट करें और करारा जवाब दें। चाचा जी के यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नमन, विनम्र श्रद्धांजलि! पूरे यात्रा का मतलब प्रस्थान से पहुंच तक मिलन से विदाई तक का को - ऑर्डिनेट पलामू झामुमो जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिन्हा जी ने किया। केंद्रीय समिति सदस्य सुनील तिवारी जी ने पूरे कार्यक्रम में सिद्दत से साथ निभाया। अनेकों मंत्री विधायक कार्यकर्ता से मुलाकात बात और हेमंत के साथ अविष्मरणीय पल रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)