पूर्व सांसद बीडी राम ने पाटन प्रखंड के दो दर्जन गांवों का किया दौरा, नामांकन में आने का दिया न्योता


भारतीय जनता पार्टी के पलामू लोकसभा प्रत्याशी सह पूर्व सांसद विष्णु दयाल राम ने पाटन प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांव का भ्रमण किया. वहीं 24 अप्रैल को नामांकन में आने के लिए आमंत्रित किया.वे नौडीहा, पालहे, किशुनपुर, काला पहाड़, नवा जयपुर समेत अन्य गांवों का भ्रमण किया. स्थानीय ग्रामीणों ने किसानों के लिए पानी की मांग की. वहीं ग्रामीणों ने किशनपुर में बंद आरो प्लांट का मामला भी उठाया. सांसद बीडी राम ने कहा कि सोन और कोयल नदी से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाई जाएगी. इस योजना के लिए 454 करोड रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है. काम शुरू हो चुका है. सिंचाई एवं पेयजल के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है. गढ़वा जिला में इस योजना का शिलान्यास हो चुका है. 2025 मार्च तक कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार के पास राशि का अभाव है. उन्होंने बताया कि 1200 करोड़ की योजना है. जिससे लोगों के खेतों तक पानी और पीने के लिए घर-घर पानी पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है.किशनपुर में लगा आरो प्लांट कई वर्षों से बंद है. सांसद ने कहा कि इस मामले को लेकर वह पलामू डीसी से मिल चुके हैं. बहुत जल्द ही लोगों को आरो का पानी मिलेगा. मौके पर विभाकर पांडे, प्रफुल सिंह, राकेश दुबे, सुरेंद्र उपाध्याय, शेखर दादा, अमलेश दुबे, पूर्व जिला परिषद सदस्य रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह, मंडल अध्यक्ष किशनपुर संतोष पांडे, अखिलेश पांडे, मुकेश सिंह, अलख दुबे, मुखिया सुमन गुप्ता, प्रमोद सोनी, मंडल अध्यक्ष पाटन संजय सिंह, ध्रुव द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, अर्जुन तिवारी, चिंटू उपाध्याय, नीलिमा झा, मधु देवी, पीपी शर्मा, निर्मला देवी, रूबी कश्यप, ईश्वरी पांडे, लव सोनी, राजू उपाध्याय, कौशल कुमार झा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने