पलामू लोकसभा वासियों के टैक्स के पैसा से अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया है भाजपा पूर्व सांसद बीडी राम : रूचिर तिवारी


प्रतिनिधि, पलामू :
गढ़वा जिला के रमणा प्रखंड अंतर्गत मुखर्जी नगर में भाकपा पलामू के लोकसभा उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया पलामू जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने जनसंपर्क अभियान किया जहां पर उनका जोरदार स्वागत माला पहनाकर किया गया।सभा को गढ़वा जिला सचिव राजकुमार राम, राज्य कार्यकारिणी सदस्य गणेश राम, रामेश्वर प्रसाद अकेला ने किया।सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि पुरे देश में बदलाव की लहर बह रही है और पलामू लोकसभा सीट भी इसबार बदलाव के लिए तैयार है  इसबार पलामू के बाहरी प्रत्याशी को हराकर यहां की जनता बक्सर एवं जमशेदपुर उनको वापस भेजने का काम करेगी एवं पलामू धरती पुत्र अभय कुमार भूइंया को हंसुआ बाली छाप पर बटन दबाकर जिताएगी। 10 वर्ष से पलामू संसदीय क्षेत्र के लोगों को भाजपा के सांसद ने सिर्फ छलने का काम किया है देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की तरह भाजपा के सांसद भी आम जनता को झूठी दिलासा दिलाकर अंतिम समय में उद्घाटन और शिलान्यास करने का काम कर रहे हैं जिसको जनता समझ चुकी है एवं अपनी संपत्ति बढ़कर आम जनता के टैक्स के पैसा से मौज उड़ाने का काम किया है गढ़वा लोकसभा उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया ने कहा कि इस बार की लड़ाई स्थानीय युवा से बीडी राम को है युवाओं ने ठाना है घर का बेटा अभय कुमार भूइंया को इस बार लाना है। मौके पर सभी ने इंकलाब जिंदाबाद हसवा बाली छाप जिंदाबाद पलामू लोकसभा से बाहरी प्रत्याशी को भगाना होगा जैसे नारे लगाए। सभा में आलोक कुमार तिवारी श्याम कुमार ऋषि प्रमोद भूइंया जितेंद्र भूइंया, शिवप्रसाद राम देवंती देवी शंभू राम अनिल भूइंया राकेश भूइंया, निर्मल, महेंद्र भूइंया, अभिषेक भूइंया, वीरेंद्र राम, नौरंगी पाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे और सभी ने विधि राम भागो पलामू लोकसभा को बचाओ अभय कुमार भूइंया को लाओ जैसे गगन भेदी नारे लगाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने