कंडा में युवा समाजसेवीयों के द्वारा स्टॉल लगाकर 6 सौ छठवर्तियों के बीच निशुल्क फलाहार वितरण किया गया

प्रतिनिधि नावा बाजार- छठ महापर्व के अवसर पर कंडा में दर्जनों युवा समाजसेवीयों के द्वारा संयुक्त रूप से गांधी आश्रम प्रांगण में स्टॉल लगाकर 6 सौ छठवर्तियों के बीच निशुल्क फलाहार वितरण किया । फलाहार में गन्ना, मुल्ली, निंबू, अमरुद, अगरबत्ती, माचिस, आदि, सिघंवडा, सकरकंद, हल्दी,गाजर,बेर,आरती,कंदा, मुंगफली समेत कई फलाहार निशुल्क वितरण में शामिल हैं । उक्त मौके पर युवा समाजसेवी के कहना है कि छठी मैया की कृपा रही तो हम सभी लोग मिलकर आगे भी इसी तरह के फलहार वितरण करते रहेंगे ।
मौके पर दीलिप सिंह,मोबाइल पासवान,विरेंद्र मेहता,दिपक विश्वकर्मा, संजय पासवान,सुनील मेहता,विगन पाल, शंकर दयाल शर्मा,दीपक प्रजापति,राजन प्रजापति,डॉक्टर बंगाली,कंचन प्रसाद गुप्ता,गणेश प्रसाद गुप्ता,सतेंद्र मेहता,राजू गुप्ता समेत कई युवा समाजसेवी का नाम शामिल हैं ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: