प्रतिनिधि, धनंजय तिवारी
डीएफओ ने जायसवाल टिंबर के नए प्रतिष्ठान से छठव्रतियों के बीच सुखी आम लकड़ी वितरित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ, शहर के दो नम्बर टाउन स्थित टीवीएस शोरूम के बगल में जायसवाल टिंबर के नए प्रतिष्ठान की हुई है शुरुआत
प्रतिनिधि, पलामू : जिले के डीएफओ सौमित्र शुक्ला ने शनिवार को शहर के रांची रोड रेडमा दो नंबर टाउन टीवीएस शोरूम के निकट जायसवाल टिंबर के नए प्रतिष्ठान परिसर में पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल, मुखिया पूनम जायसवाल, प्रो अरुण कुमार जायसवाल व जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल के साथ संयुक्तरूप से छठ व्रतियों के बीच आम की सुखी लकड़ियां वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डीएफओ श्री शुक्ला ने छठ व्रतियों के बीच सुखी हुई आम की लकड़ी प्रदान करते हुए कहा कि पवित्रता व शुद्धता का इस महान पर्व के बेला पर व्रतियों को मदद करना न सिर्फ उत्कृष्ट समाज सेवाभाव को प्रदर्शित करता है बल्कि मानव जीवन में इससे बड़ा पुण्य का काम और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने पिछले 30 वर्षों से जयसवाल टिंबर की ओर से किये जा रहे इस पुनीत कार्य की काफी सराहना की। पर्यावरण धर्म गुरु कौशल किशोर जायसवाल ने आम की लकड़ियों को दान करते हुए कहा कि अगर अभी से ही लोग आम के पौधे पर्याप्त मात्रा में नहीं लगाएंगे तो एक दिन ऐसा वक्त आयेगा कि लोगों को इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए घी से भी ज्यादा कीमत आम की लकड़ी को देना होगा। क्योंकि आम का हरा पेड़ से धरती और आम का सूखा पेड़ जलाने से ब्राह्मणड तक प्रदूषण मुक्त होता है जायसवाल टिंबर ने शहरवासियों को पिछले 30 वर्षों से दीपावली की सुबह से छठ पूजा के खीर भोजन तक दो से तीन ट्रक प्रति वर्ष आम की सूखी लकड़ियां दान करते आ रहे हैं। इसके साथ ही वे अपनी जन्म भूमि छतरपुर के ग्राम डाली बाजार में पूजा सामग्री के साथ व्रतियों को साड़ी -धोती पूर्वजों से दान करते आ रहे हैं । जायसवाल टिम्बर के प्रोपराइटर
अरुण कुमार , जिला पार्षद अमित कुमार और मुखिया पूनम जायसवाल का मानना है कि गरीब से गरीब लोग छठ पूजा करें उन्हें इस अवसर पर आम की लकड़ी महंगे दामों पर ना खरीदना पड़े। इसी उद्देश्य से पूजा को लेकर
उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से सुखी हुई आम की लकड़ी खरीद कर पर्व के लिए इकट्ठा किया जाता है । उसे ही छठ पूजा में व्रतियों के बीच वितरण किया जाता है। इस कार्य की पूरी जिम्मेवारी जायसवाल टिंबर के प्रो:अरुण कुमार जायसवाल एवं छतरपुर पूर्वी जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल को दिया गया है । छठव्रतियों के बीच आम की लकड़ियां वितरित करने में बसंत सिंह, अनुज कुमार, गोपाल प्रसाद, मुनेश्वर मांझी, शमीम अंसारी, अमरेंद्र कुमार की भूमिका भी सराहनीय रही। मौके पर मिठ्ठू सिंह, शालीवाहन, आयुष, विकास, गौतम, पीयूष, अभिषेक समेत कई गणमान्य लोग व छठ व्रती उपस्थित थे।