प्रतिनिधि नावा बाजार- कंडा प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरो ने हॉस्पिटल में के कई रुम के ताला तोड कर कई जरुरत मंद सम्मान लेकर फरार हो गए हैं । घटना की जानकारी तब मिली जब गुरुवार को सीएचो सरिता टोप्पो समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने डियूटी पर हाजिर हुए । अज्ञात चोरो के द्वारा बांउड्री में लगा ताला नहीं तोड़ा गया था । लेकिन अंदर जनरेटर रुम से लेकर जरुमंद कई रुम के ताला तोड कर दो टेबल,एक वेट मशीन, एक ब्लड प्रेशर मशीन, छः पंखा, चार कुर्सी के साथ जनरेटर रुम से एक बैट्री लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए । इसके बाद सीएचो सरिता टोप्पो ने हास्पीटल में चोरी होने का सुचना नावा बाजार थाना में लिखित आवेदन देकर कर अज्ञात चोरो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई । घटना की सूचना मिलते ही नावा बाजार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल की जानकारी ली । अवर निरीक्षक नंद किशोर दास ने बताया कि अज्ञात चोरो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है ।