कंडा सुर्य मंदिर प्रांगण में पहली बार हुआ गंगा महाआरती
नावा बाजार के विभिन्न छठ घाटों पर आस्था के उमड़ा जनसैलाब छठव्रतियों ने भगवान भास्कर से किया सुख-शांति और समृद्धि की कामना
प्रतिनिधि नावा बाजार- चार दिवसीय छठ महापर्व के दौरान नावा बाजार में हर्षोल्लास के साथ हजारों छठ व्रतियों ने पूजा अनुष्ठान किया और उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का छठमहापर्व सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ । छठ पूजा के दौरान इटको छठ घाट, कंडा देवी मंदिर , सुर्य मंदिर ,राम मंदिर,डिहवार स्थान, ताली नदी स्कूल प्रांगण,तुकबेरा लकड़ा ही डेम,चोरही जमुनघटा नदी, रजहारा एवं बसना सदाबह एवं कोयल नदी,बनखेता खुंटी सोत नदी समेत विभिन्न की छोटे बड़े छठ घाट पर हजारों छठव्रतियों ने सपरिवार भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर जीवन में सुख समृद्धि की कामना की । वही कंडा सुर्य मंदिर प्रांगण में पहली बार पंडित नंदलाल मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना कर गंगा महाआरती कराई गई जो गंगा महाआरती में मुखिया नरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों छठव्रतियों ने भी भाग लिया ।इस दौरान विभिन्न छठ घाटों पर महापर्व से जुड़े गीतों से माहौल गुंजायमान रहा । इसी के साथ सोमवार को हवन पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया ।