रबदा मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ चोरही जमुनघटा नदी छठ घाट के किया निरीक्षण

प्रतिनिधि नावा बाजार- रबदा पंचायत के मुखिया सुमन देवी ने अपने समर्थकों के साथ चोरही जमुनघटा नदी पर बने नवनिर्माण छठ घाट का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान मुखिया सुमन देवी ने कहा कि पिछले वर्ष छठव्रतियों को कठिनाईयों को देखते इस वर्ष 15 वें वित्त योजना अंतर्गत इस घाट को निर्माण किया गया है । अब इस घाट पर छठव्रतियों को कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा । और आगे भी प्रमुखता के आधार पर छठ घाट निर्माण किया जाएगा ।
मौके पर उप मुखिया शैलेश कुमार यादव, वार्ड सदस्य सरवन कुमार राम, प्रभु नाथ यादव, कमलेश शर्मा,बाबूराम राम, अमित कुमार राम, जोगिंदर राम, अर्जुन राम, मनोज कुमार राम, सरवन राम, सागर राम, अशोक राम, गोकुल राम ,नाथू राम, नरदेव राम, सत्येंद्र राम, अक्षय कुमार सिंह,उदय कुमार सिंह,लव कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, बहादुर यादव,गौरी शंकर राम, सुनील यादव, सियाराम यादव समेत कई लोग मुख्य रूप से मौजूद थे ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: