प्रतिनिधि, मोहम्मद शमीम
प्रतिनिधि, ऊंटारी रोड : ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिंदुआ में छठ पर्व मनाने वाले श्रद्धालुओं(महिला /पुरुष)ने शाम 5 बजे बांकी नदी में स्नान कर अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य दिया । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छठ घाट पर लाईट टेन्ट एवं रोड पर लाईट की व्यवस्था की गई थी ।छठ करने वाले लगभग 80 श्रद्धालु थे। सभी श्रद्धालु अपने घर से गाजे बाजे के साथ एवं छठ गीत गाते हुए छठ घाट पहुंचे।छठ घाट पर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।आस्था का पर्व छठ शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।