लीबिया में भयंकर बाढ़ से हुई भारी तबाही के कारण 6000 से अधिक लोगों की जान चली गई है. अधिकारियों के अनुमान के हिसाब से 10 हजार से ज्यादा लोग लापता हो सकते हैं.लीबिया के डर्ना में बाढ़ की वजह से 30,000 से अधिक लोगों को विस्थापित किया गया है. शवों को दफनाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में खुदाई की जा रही है. इस्लामिक परम्परा के अनुसार, शवों को तीन दिन के भीतर दफनाया जाता है, इसलिए लोगों के अंतिम संस्कार को जल्दीबाजी में ऐसे-तैसे दफनाया जा रहा है.यह तबाही तूफान डेनियल के कारण आई है. इस तबाही ने बचावकर्मियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. जीवित बचे लोगों को ढूंढने के लिए सड़कों और मलबे को हटाना काफी कठिन बन गया है. तूफान के कारण संचार भी बाधित हो रहा है.